छठे चरण में 889 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में होगा आज बंद!


7 बजे शुरू होगा मतदान

प्रखर डेस्क। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीट सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट के लिए आज 7 बजे मतदान शुरू होगा । राष्ट्रीय राजधानी के अलावा उत्तर प्रदेश की 14 , हरियाणा की सभी 10 , बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ – आठ , ओडिशा की छह , झारखंड की चार और जम्मू – कश्मीर की एक सीट पर शनिवार को मतदान होगा । इसके अलावा ओडिशा की 42 विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा । इस चरण में 11.13 करोड़ से अधिक लोग मतदान के पात्र हैं । इनमें 5.84 करोड़ पुरुष , 5.29 करोड़ महिलाएं और 5,120 ‘ तृतीय लिंगी ‘ मतदाता शामिल हैं । जम्मू- कश्मीर की अनंतनाग – राजौरी सीट पर भी मतदान होगा । लोकसभा सीट पर मतदान होगा , जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी , तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत 162 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा । छठे चरण में प्रदेश के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर , प्रतापगढ़ , फूलपुर , इलाहाबाद , अम्बेडकरनगर , श्रावस्ती , डुमरियागंज , बस्ती , संत कबीर नगर , लालगंज , आजमगढ़ , जौनपुर , मछलीशहर और भदोही में मतदान होना है । सुलतानपुर में भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी का समाजवादी पार्टी ( सप के रामभुआल निषाद और बहुजन समाज पार्टी ( बसपा ) के उदयराज वर्मा से मुकाबला है । आजमगढ़ सीट पर निवर्तमान भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का मुकाबला साम प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव से ऐप पर पढ़ें सीट पर बसपा के मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को पार्टी ने फिर चुनाव मैदान में उतारा है , जिनका मुकाबला सपा उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और भाजपा के कृपाशंकर सिंह से है ।