खनन माफियाओ ने विद्यालय के रास्ते को किया ध्वस्त, बच्चे हुए परेशान


प्रखर पिंडरा वाराणसी। पिंडरा विकास खण्ड के असिला गांव के अंतिम छोर पर स्थापित प्राथमिक विद्यालय पर पहुचना शिक्षकों के साथ बच्चों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।यह स्थिति भूखनन माफियाओं ने विद्यालय जाने वाले रास्ते को ध्वस्त कर दिया है । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। बताते हैं कि रात में अवैध मिट्टी खनन करने वाले लोग द्वारा विद्यालय पहुचने वाले एक मात्र कच्चे रास्ते पर रात्रि में ट्रैक्टर चलाने से उक्त कच्चा रास्ता उखड़ खाबड़ होने के साथ दलदली हो गई। थोड़ी सी बारिश के बाद भी उस पर चलना दुश्वार हो गया है। जहाँ कीचड़ के बीच बच्चे पैदल जाने को मजबूर है वही शिक्षक आधे किमी दूर बस्ती में अपनी बाइक खड़ी कर पैदल स्कूल जाने को विवश है। बुधवार को हल्की बारिश से तो पैदल चलना दूभर हो गया। कच्चा रास्ता को छोड़ खेत से होकर शिक्षक विद्यालय पहुच रहे है। प्राधनाध्यापक फौजदार यादव ने बेसिक के बच्चों के शिक्षा को देखते हुए तत्काल उक्त मार्ग को ठीक कराने की मांग सीडीओ से की है। जिससे छात्रों का पठन पाठन बाधित न हो ।