अजब चोर की गजब कहानी, चोरी के स्थान पर छोड़े गए पत्र में लिखा एक महीने में लौटा दूंगा रकम!


प्रखर एजेंसी। तमिलनाडु में एक रिटायर्ड शिक्षक के घर पर चोरी हो गई । वारदात करने वाला चोर कुछ नकदी भी ले उड़ा । अब सुनने में यह घटना आम लग सकती है , लेकिन बाद में पुलिस को घर से एक नोट भी बरामद हुआ है , जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है । इस नोट के जरिए चोर ने चोरी करने की बहुत ही बड़ी वजह का खुलासा किया है । इतना ही नहीं उसने रिटायर्ड शिक्षक से एक वादा भी किया है । 79 वर्षीय चितिराय सेलविन तमिलनाडु के तूतिकोरिन जिले में रहते हैं । उनकी पत्नी भी रिटायर्ड टीचर हैं और दोनों के चार बच्चे भी हैं । अब 17 जून को बुजुर्ग दंपति मेड रखने के बाद अपने बेटे के घर से चला गया था । मंगलवार को ही जब मेड घर पर पहुंची तो पाया कि चोरी हो गई है । उसने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और पाया कि 60 हजार रुपये नकदी , सोने की दो कान की बालियां और चांदी के जेवर नहीं मिल रहे थे । अब यहां पुलिस को एक नोट भी मिला था , जिसमें लूट की गई रकम को एक महीने में लौटाने का वादा चोर ने किया था । उसने लिखा था , ‘ मुझे माफ कर दी ऐप पर पढ़ें यह सब एक महीने में लौटा दूंगा । घर में कोई बीमार है । ‘