राहुल गांधी के आरोपों पर सेना का बयान शहीद अग्निवीर के परिजनों को मिला 98.39 लाख और 67 लाख की प्रक्रिया जारी!


प्रखर एजेंसी। राहुल गांधी ने संसद के भीतर शहीद अग्निवीर के परिवारों को मुआवजा न देने का आरोप लगाया था । अब राहुल गांधी के आरोपों के बाद भारतीय सेना का बयान आया है । सेना का कहना है कि अग्निवीर अजय सिंह की मौत के बाद उनके परिवार को 98.39 लाख पहले ही मिल चुके हैं और आगे 67 लाख और दिए जाएंगे । सेना के बयान से कुछ देर पहले राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दावा किया था कि संसद के भीतर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा झूठ बोल लेख गया । उन्होंने कहा कि इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद , देश और सेना से माफी मांगनी चाहिए । राहुल के मुताबिक , शहीद के परिवार को अभी तक मुआवजा नहीं मिला। बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संसद में अग्निवीरों को मुआवजा दिए जाने का मुद्दा उठाए जाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि विभिन्न हादसों में मारे जाने वाले अग्निवीरों को उचित सहायता राशि दी जाती है । गांधी ने पंजाब के एक दिवंगत अग्निवीर अजय सिंह के पिता का वीडियो भी किया जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता नहीं मिली , जबकि सरकार ने जान गंवाने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये की मदद दिए जाने की बात संसद में कही है। कांग्रेस नेता गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया , ” संसद में मैंने अपने भाषण में कहा था कि सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है ! लेकिन जवाब में रक्षा मंत्री सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को आर्थिक सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ ऐप पर पढ़ें उन्होंने कहा कि उनके झूठ पर शहीद अग्निवीर अजय सिंह के पिता जी ने खुद सच्चाई बताई है । राहुल गांधी ने कहा , ” रक्षा मंत्री को संसद , देश , सेना और शहीद अग्निवीर अजय सिंह जी के परिवार से माफी मांगनी चाहिए ।