बाढ़ के बाद गंगा घाटों की तय समय सीमा से पहले सफाई कर मिसाल पेश करता विशाल प्रोटेक्शन फोर्स

0
373

साफ-सफाई के बाद संत रविदास घाट का नजारा

प्रखर वाराणसी। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे परियोजना को अमलीजामा वाराणसी में पहना रही है विशाल प्रोटेक्शन फोर्स। बता दें कि विशाल प्रोटेक्शन फोर्स को नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा घाटों को स्वच्छ व सुंदर बनाने का जिम्मा दिया गया है। इस जिम्मेदारी को विशाल प्रोटेक्शन फोर्स बखूबी से निभा रहा है, चंद दिनों के अंदर बाढ़ खत्म होने के बाद विशाल प्रोटेक्शन फोर्स ने गंगा के तमाम घाटों को स्वच्छ व सुंदर बना दिया। जिसकी सराहना गंगा घाटों पर घूमने व सैर करने वाले आ रहे लोग करते हुए नहीं थक रहे। चाहे वो रविदास घाट हो अस्सी घाट हो दशाश्वमेध घाट हो सिंधिया घाट हो हर घाट पर अपने सैकड़ों कर्मियों को लगा कर रात और दिन साफ सफाई करवाने में विशाल प्रोटेक्शन कोर्स लगा हुआ है। तय समय सीमा से पहले साफ सफाई कार्य करा कर मिसाल पेश की है विशाल प्रोडक्शन फोर्स ने। विशाल प्रोटेक्शन फ़ोर्स से संबंधित लोगों का कहना है कि हम चाहते हैं कि मां गंगा पूरी तरह स्वच्छ और निर्मल हो प्रधानमंत्री के इस विजन को हम अपना विजन मानते हुए कार्य कर रहे हैं।

साफ-सफाई से पहले संत रविदास घाट का नजारा