चक्रवाती तूफान के कारण अगले 48 घंटो में उत्तर प्रदेश व बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना


प्रखर एजेंसी। चक्रवाती तूफान गुलाब ओडिशा के समुद्री तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ चुका है, लेकिन ‘गुलाब’ का असर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार होते हुए अन्य राज्यों तक पहुंच रहा है।  गुजरात, कोंकण और मराठवाड़ा में भी मध्यम से तेज बारिश हो रही है। बंगाल में भारी बारिश के चलते तबाही मची हुई है। जगह-जगह पानी भर गया है। लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बारिश होने की संभावना जताई।  मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मानसून की वापसी में विलंब के कारण अक्टूबर के पहले सप्ताह में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में 2 अक्तूबर तक मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, कोंकण के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।  मौसम विभाग के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र, कोंकण में तेज बारिश हो सकती है। बता दें कि मानसूनी बारिश और चक्रवात तूफान का खतरा अभी देश के कई राज्यों में जारी रहेगा। एक तरफ मानसून की विदाई अभी नहीं हुई है तो वहीं दूसरी तरफ चक्रवात ‘गुलाब तूफान’ के बाद ‘शाहीन तूफान’ की आशंका बढ़ती जा रही है। इसका प्रभाव महाराष्ट्र और गुजरात पर पड़ेगा। वहीं इसके प्रभाव से एक बार फिर से देश के अधिकतर राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। तूफान का असर देश के मौसम पर भी लगातार पड़ रहा है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट की बात करें तो अगले कुछ घंटों में हरियाणा के यमुनानगर के आसपास क्षेत्रों में हल्की तीव्रता के साथ बारिश के आसार हैं। इसके अलावा यूपी के खुर्जा में बारिश के आसार बने हुए हैं। बिहार में 30 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।  मौसम विभाग ने बिहार के 28 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि यहां तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने भी वज्रपात को लेकर लोगों को सावधान किया है। वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर-पूर्व और दक्षिण-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवातीय हवा के क्षेत्र के प्रभाव से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और बंगाल के तट पर कम दवाब का क्षेत्र बनने की वजह से बिहार में भी तेजी से बारिश का सिस्टम बनता दिख रहा है।  पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में अभी मानसून की विदाई नहीं होगी। यहां पर आज से फिर यहां पर मौसम बदलेगा और जमकर बारिश होगी।