राज्यमंत्री बनने के बाद काशी पहुंचे “दयालु” का भव्य स्वागत

प्रखर वाराणसी। योगी-2 मंत्रिमंडल में काशी से जिस नेता को सबसे बड़ी जिममेदारी मिली है वह हैं दयाशंकर मिश्रा “दयालु” मंत्रिमंडल के गठन उन्हें वाराणसी से अचानक बुलाकर मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री का पद सौंप दिया। भारतीय जनता पार्टी के इस निर्णय से बनारस के आम कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। बता दें कि मूल रूप से गाजीपुर के सिधौना के निवासी दयाशंकर मिश्रा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेसी से किया था। आगे चलकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता स्वीकार कर लिया और आम कार्यकर्ता की तरह भारतीय जनता पार्टी की आवाज को लगातार बुलंद करते रहे ।जिसका परिणाम यह रहा कि बनारस से योगी मंत्रिमंडल के दूसरे कार्यकाल में उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा देते हुए आयुष जैसा महत्वपूर्ण विभाग भी सौंपा गया है । बुधवार 30 मार्च को मंत्री बनने के बाद प्रथम बार काशी पहुंचे दयाशंकर मिश्रा “दयालु” का यहां के लोगों ने जमकर स्वागत किया। लखनऊ से सड़क के रास्ते वाराणसी के लिए निकले दयालु का पूरे रास्ते ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहाकि एक सामान्य से कार्यकर्ता को मंत्री बनना भाजपा में ही सम्भव है। जो जिम्मेदारी मिली है उसका बखूबी निर्वहन करूँगा। इस दौरान उदय प्रताप कालेज के पूर्व महामंत्री प्रवीण रघुवंशी, गणेश सिंह विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय, उपेंद्र मिश्र,कमल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मनोज मद्धेशिया, शुभम अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, राय अक्षय , संतोष जायसवाल, आनंद जायसवाल, बृजेश गुप्ता
ने उनका पुष्प कुछ देकर स्वागत किया। इस दौरान वाहनों के लंबे काफिला व पुलिस की कोई व्यवस्था न होने से पिंडरा से लेकर बाबतपुर तक घंटे भर जाम की स्थिति रही। इस दौरान पुलिस की गैरमौजूदगी के कारण अव्यवस्था दिखी।