ज्ञानवापी सर्वे प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से किया इनकार

प्रखर वाराणसी। कोर्ट में ज्ञानवापी के सर्वे को लेकर हो रही सुनवाई पूरी हो गई है। अब अदालत तीन बजे अपना फैसला सुनाएगी। इससे पहले तीन दिन और कुल 10 घंटे चले सर्वे के बाद कल हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाना में शिवलिंग मिलने का दावा किया। हिंदू पक्ष ने इसके संरक्षण के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिस पर कोर्ट ने वजूखाना को सील करने का आदेश दे दिया। इस बीच आज सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी में सर्वेक्षण के खिलाफ मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई होनी है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ इस याचिका को सुनेगी। याचिकाकर्ता अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। उधर, हिंदू सेना ने अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद, वाराणसी की प्रबंधन समिति द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका के मामले में हस्तक्षेप करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। हिंदू सेना ने ज्ञानवापी मामले में मस्जिद कमेटी की याचिका को जुर्माने के साथ खारिज करने और मामले में पक्षकार बनाए जाने की मांग की है।