कोणार्क कम्पनी में मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान असहायों में बंटी साड़ियाँ

0
150

बालीबाल एवं रस्साकसी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रखर थानागद्दी जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बरामनपुर स्थित कोणार्क फाईबर सीमेंट चादर बनाने वाली यूएएल कम्पनी परिसर में विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर इलाके के 30 मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के साथ साथ जरूरतमन्दो में 300 साड़ियाँ बाँटी गयी। इस मौके पर वालीबाल और रस्साकसी की भी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कम्पनी परिसर में सजे भव्य भगवान विश्वकर्मा के पांडाल में पं0 पवन पांडेय के नेतृत्व में मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक पूजन हुआ। इसके बाद क्षेत्र की 300 जरूरतमंद महिलाओं में साड़ी और प्रसाद बाँटा गया। एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के सर्वोच्च अंक पाने वाले 30 मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र बैग स्टेशनरी सहित नकद धनराशि प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता में वर्कर्स की टीम ने सेक्युरिटी को पराजित कर इनाम जीता तो रस्साकसी के दिलचस्प मुकाबले में एक बार फिर वर्कर्स ने स्टाफ की टीम को हराकर वाहवाही लूटी।सभी को पुरस्कृत किया गया। कम्पनी के जनरल मैनेजर विष्णु पांडेय ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि कम्पनी की तरक्की क्षेत्र की तरक्की में निहित है। पीड़ितों असहायों की सेवा जैसे ईश्वरीय कार्य मे हमारा सार्थक प्रयास अनवरत जारी रहेगा।इतना ही नही प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहन देने के साथ साथ उनकी हर सम्भव मदद करने के लिए कम्पनी सदैव तत्तपर रहेगी। वितरण कार्यक्रम चिकित्सा विभाग के अवकाश प्राप्त डिप्टी डायरेक्टर डा एम पी सिंह पूर्व आरएसएस के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल मंडलीय शिक्षक संघ के महामंत्री सूर्यनाथ सिंह कम्पनी के जीएम विष्णु पांडेय जीएम सेल्स जे के वर्मा संजय अग्रवाल ध्रुवकुमार सिंह के हाथों सम्पन्न हुआ।संचालन अंजनी मिश्र ने किया।मुख्यरूप से पर्सनल मैनेजर डी एन उपाध्याय ए वी सिंह करिया सिंह अरुण सिंह धनन्जय मिश्र संजय पांडेय प्रवीण सिंह सन्तोष झा दुर्गा प्रसाद सिंह सुदामा पांडेय शिवप्रताप सिंह नरेंद्र पांडेय सहित दर्जनों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।