टेंट सिटी का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे पीएम, तैयारियों को आज परखेंगे सीएम

प्रखर वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी में बाबा विश्वनाथ धाम के उस पार गंगा के तट पर भव्य टेंट सिटी का निर्माण कार्य जोरों पर है। जिसमें तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी। बता दें कि टेंट सिटी लगभग बनकर तैयार हो चुका है। वाराणसी से सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर दिल्ली से ही वर्चुअल तरीके से इसका लोकार्पण करेंगे। इसी के मद्देनजर आज यानी रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टेंट सिटी के तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। वे आज कुल 5 घंटे वाराणसी में बिताएंगे। बताते चलें कि पीएम 13 जनवरी को गंगा विलास क्रूज को भी वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बीएचयू के हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से वाहन द्वारा पहले स्वतंत्रता भवन में आरएसएस द्वारा आयोजित सुफलाम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे। वहां से वह गंगा उसपर बने टेंट सिटी देखने जाएंगे। निरीक्षण के बाद जिला प्रशासन से विकास की अन्य परिजनाओ के विषय पर फीडबैक भी लेंगे और शाम होते-होते लखनऊ लौट जाएंगे। मुख्यमंत्री के आने से पूर्व डीएम एस रामलिंगम ने शनिवार को सीएम के आगमन के मद्देनजर स्वतंत्रता भवन, एलडी गेस्ट हाउस और टेंट सिटी का निरीक्षण किया था।