आयुष कॉलेज प्रवेश घोटाले में बड़ा खुलासा, पूर्व मंत्री सैनी ने लिए 20- 20 लाख

0
177

मानक न पूरा करने वाले आयुष कॉलेजों को एनओसी के नाम पर मंत्री को दिया गया पैसा

प्रखर डेस्क। उत्तर प्रदेश आयुष प्रवेश घोटाले का जिन्न लगातार नए-नए कारनामे कर रहा है। कई अधिकारियों पर गाज तो गिर चुकी है। वहीं नए मामले में मंत्री जी भी अछूते नहीं रहे। पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी पर एसटीएफ की चार्जशीट में यह आरोप दाखिल किया गया है कि कॉलेजों को फर्जी तरीके से एनओसी देने के नाम पर 20- 20 लाख रुपए मंत्री जी को भी दिए गए। बता दें कि मंत्री के पैसा लेने की बात मंत्री के निजी सचिव राजकुमार दिवाकर ने बयान में कही है। दिवाकर का कहना है कि आयुष मंत्रालय के तमाम निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी मंत्री जी के आवास पर जाकर पैसा पहुंचाया करते थे। एसटीएफ की नोटिस के बाद पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी बीमारी का बहाना बनाकर लगातार बयान से बच रहे। इस समय तमाम आयुष निदेशक व वरिष्ठ अधिकारियों सहित कुल 15 लोग मामले में जेल में बंद हैं। मामले की जांच एसटीएफ कर रही है। कहना है कि अभी और भी खुलासे हो सकते हैं, जल्द ही मंत्री से पूछताछ की जाएगी।