यूपी नगर निकाय चुनाव! दूसरे चरण का मतदान खत्म, वोटरों की सुस्ती से मत प्रतिशत में कमी

प्रखर डेस्क/लखनऊ। नगर निकाय चुनाव का दूसरा चरण भी समाप्त हो गया। लेकिन वोटिंग प्रतिशत में कमी देखी गई। बता दें कि दूसरे चरण के 38 जिलों में गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह कम दिखा। पहले चरण की ही तरह नगर निगम वाले बड़े शहरों के मुकाबले छोटे शहरों और कस्बों में बेहतर मतदान हुआ। पहले चरण के अपेक्षा की दूसरे चरण में 2% कम वोटिंग हुई। 4 मई को पहले चरण के तहत संपन्न मतदान में जहां करीब 52% मत पड़े थे, तो वही आखरी यानी दूसरे चरण के आंकड़ों में गिरावट देखी गई, दूसरे चरण में 49.33% मतदान हुआ। इसका बड़ा कारण पहले चरण की तरह वोटर लिस्ट से लोगों के नाम का गायब होना सामने आया है। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार नगर निगम में इस तरह का बड़ा घपला कैसे हो गया कि वर्षों से क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों का वोटर लिस्ट से नाम ही गायब हो। गुरुवार की सुबह 7:00 बजे सभी 38 जिलों में 7 महापौर 581 पार्षद पंचानवे नगर पालिका परिषद चेयरमैन 2520 नगर पालिका परिषद सदस्य 267 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3459 नगर पंचायत सदस्य सदस्य पदों के लिए मतदान शुरू हुआ था। शुरुआत में मतदान की गति धीमी थी, लेकिन 10:00 बजने के बाद मतदान ने जोर पकड़ा और 12:00 बजे तक वोटरों की भीड़ मतदान केंद्रों पर जमा हो गई। लेकिन शाम होते-होते वोटरों की भीड़ कम हो गई और मतदान प्रतिशत गिर गया। अब नतीजों की बारी है, नतीजे नतीजे शनिवार 13 मई को आएंगे।