शर्मनाक! मोबाइल ढूंढने के लिए खाद्य निरीक्षक ने बहा दिया 21 लाख लीटर पानी, निलंबित


प्रखर एजेंसी/डेस्क। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक खाद्य निरीक्षक ने शर्मनाक करतूत करते हुए अपने एक मोबाइल के लिए 21 लाख लीटर पानी बर्बाद कर दिया। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि शुक्रवार को राजेश विश्वास जिले के पखांजूर में तैनात थे। वह 21 मई को अपने दोस्तों के साथ पखांजूर बांध घूमने गए हुए थे। जब वह सेल्फी ले रहे थे, उसी दौरान उनका फोन सैमसंग गैलेक्सी एस 23 बांध के बाहरी हिस्से में जा गिरा। इस हिस्से में अतिरिक्त जल का संग्रह किया जाता है कि उसका बाद में उपयोग किया जा सके। इस घटना के संबंध में पखांजूर के एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई थी। इसमें बताया गया है कि मोबाइल फोन की तलाशी के लिए बिना अनुमति के 4104 क्यूबिक लीटर पानी यानी कि करीब 21 लाख लीटर पानी बहा दिया गया। बताया जा रहा है कि इससे करीब 1500 एकड़ फसल को सिंचा जा सकता था।