जय श्री नर्सरी देखने पहुंचे अमर उजाला के संपादक

प्रखर वाराणसी। वाराणसी जनपद के चोलापुर क्षेत्र के बबियांव गांव में स्थिति जय श्री नर्सरी देखने मंगलवार को अमर उजाला अखबार के संपादक वीरेंद्र कुमार आर्य और उनके साथ यादवेश कुमार, व अशोक मौर्य भी पहुंचे। बागवानी को देख काफी सराहना की। साथ ही शैलेंद्र रघुवंशी द्वारा किए गए नए- नए प्रयासों को जाना और उसकी भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की सुव्यवस्थित, सुसज्जित एवं बेहतर बागवानी मैंने बहुत कम देखी है। जिस प्रकार से बागवानी का संचालन शैलेंद्र रघुवंशी जी कर रहे हैं, वह बेहद ही सराहनीय है। बता दें कि जय श्री नर्सरी वाराणसी ही नहीं प्रदेश की उन्नत नर्सरियों में से एक है। नर्सरी का संचालन करने वाले शैलेंद्र रघुवंशी उत्तर प्रदेश के उन्नत किसानों में से एक हैं। जिन्हें कई बार उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया है। नर्सरी संचालन के साथ शैलेंद्र सिंह रघुवंशी तमाम क्षेत्र के किसानों को बेहतर कृषि कार्य करने एवं फसल पैदा करने का प्रशिक्षण भी देते हैं, साथ ही नई तकनीक भी किसानों को सिखाते हैं। जय श्री नर्सरी से आसपास एवं जिले के हजारों किसान जुड़े हुए हैं और कृषि व नर्सरी क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं।