निलंबित दरोगा के खिलाफ पिता ने दी लूट की तहरीर


न्याय न मिलने पर कोर्ट जाएंगे

प्रखर पिंडरा वाराणसी। सिंधोरा थाना क्षेत्र के हिरामनपुर गांव में जमीनी विवाद का निस्तारण करने पहुचे दरोगा द्वारा युवक को पीटे जाने के बाद रविवार को उक्त दरोगा के खिलाफ पीड़ित पिता ने तहरीर दी। वही युवक की हालत स्थिर होने के कारण अस्पताल से छोड़ दिया गया। शनिवार को अपराह्न में जमीनी विवाद के निस्तारण के दौरान दरोगा अरविंद यादव द्वारा वैभव सिंह व उसकी माँ व बहन को पीट दिया गया। जिसमें वैभव की हालत खराब होने पर उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू में भर्ती कराया गया था । जिसके हालत में सुधार होने पर रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसमे दरोगा को सीपी द्वारा निलंबित कर दिया गया। वही घटना के बाद रविवार को पीड़ित युवक के पिता आशुतोष सिंह ने सिंधोरा थाना पहुच कर थानाध्यक्ष को उक्त दरोगा व उसके साथ रहे दो सिपाहियों के खिलाफ मोबाइल , सोने की चेन व 42 हजार नगद लूटने व अश्लीलता का आरोप लगाते हुए तहरीर दी लेकिन थानाध्यक्ष ने लेने से इनकार कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने क्षेत्र से बाहर होने की बात कही। वही पीड़ित पिता ने कहाकि सोमवार को पुलिस कमिश्नर से मिलकर गुहार लगाएंगे और वहां से न्याय नही मिला तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। पिता ने बताया कि इलाज में 25 हजार रुपए खर्च हुए उसके लिए भी गुहार लगाएंगे।