बलिया में हीटस्ट्रोक से मौत के तांडव के बाद आजमगढ़ में 19 घंटे में 19 की मौत!

8 लोगों ने हॉस्पिटल की इमरजेंसी तक पहुंचते ही तोड़ दिया दम

प्रखर आज़मगढ़। पूर्वी उत्तर प्रदेश में हिटस्ट्रोक का कहर जारी है। बलिया और मऊ के बाद हिटस्ट्रोक का कहर आजमगढ़ में देखने को मिला। आजमगढ़ में बीते 19 घंटों में हीटस्ट्रोक से 19 की मौत हो गई। जिसके बाद कोहराम मच गया। बता दें कि पूर्व में बलिया में हीटस्ट्रोक से दर्जनों मौत के बाद जिला चिकित्सालय के सीएमएस को हटा दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी हिटस्ट्रोक से मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार ही रही मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर निर्देश दिया है कि हिटस्ट्रोक से किसी की मौत नहीं होनी चाहिए, तत्काल उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। अब आजमगढ़ मंडल अस्पताल में हर घंटे हीटस्ट्रोक से 1 मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है। मंगलवार की शाम से बुधवार की दोपहर तक बीते 19 घंटों में 19 मरीजों की मौत के बाद कोहराम मच गया। इनमें 11 लोगों को इलाज के लिए वार्डों में भर्ती कराया गया था। मौत का कारण हीटस्ट्रोक बताया गया है। अधिकांश लोग तेज बुखार से पीड़ित थे। 8 लोगों ने अस्पताल की इमरजेंसी तक पहुंचते ही दम तोड़ दिया। वही एक नौजवान जो एमबीए कर रहा था, रानी की सराय का निवासी है, छात्र हीटस्ट्रोक से अचानक चपेट में आया और तुरंत दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में मंगलवार की शाम 7:00 बजे से मौत का सिलसिला शुरू हुआ और हर घंटे एक मौत होती चली गई। वही डॉ रीता दुबे के अनुसार हीटस्ट्रोक से पीड़ित लोगों की मौत हुई है। कुछ लोगों के परिजन निजी अस्पताल से हालत गंभीर होने पर लाए थे। मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है।