निष्काम सेवा आश्रम की उत्तराधिकारी एवं मठाधीश साध्वी भूज्योति उर्फ भूमिका देवी का शव उनके आश्रम के कमरे से मिला हत्या की आशंका

प्रखर नरायनपुर (मिर्जापुर)अदलहाट थाना अन्तर्गत ग्राम बैकुण्ठपुर स्थित निष्काम सेवा आश्रम की उत्तराधिकारी एवं मठाधीश साध्वी भूज्योति उर्फ भूमिका देवी का शव गुरुवार की शाम उनके कमरे से मिला।खबर लगते ही क्षेत्र मे हलचल बढ गयी।कमरे का दरवाजा बंद कर बाहर से ताला लगा था।अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिह की मौजुदगी मे ताला तोड़ कर बेड पर सोये हुए अवस्था मे मिले शव को बाहर निकाला गया। भूमिका देवी उक्त आश्रम मे अकेली रहती थी।आश्रम की लगभग चालीस विस्वा की जमीन जिसकी कीमत लगभग पांच करोड़ को लेकर विवाद न्यायालय मे चल रहा था। भूमिका देवी लगभग एक माह से लापता थी उनका मोबाइल बंद चल रहा था। आश्रम के ठीक सामने गुमटी मे कई दुकानदारो को किराये पर बसा रखा था।उन दुकानदारो ने बताया कि कई दिनो से भूमिका देवी का पता नही चल रहा था।
ज्ञात हो निष्काम सेवा आश्रम ट्रस्ट की स्थापना स्वामी वामनानंद ने किया था।इनके नाम सेआराजी 141,142,143,145,146,147,आदि दर्ज है।स्वामी वामनानंद की निधन लगभग बारह वर्ष हो गया था।आश्रम परिसर मे ही उनकि समाधि बना दी गयी थी।आश्रम की कुछ जमीन रोड मे अधिग्रहित भी हुआ था जिसका मुआवजा की बड़ी धनराशि सरकारी खजाने मे जमा है।आश्रम की जमीन पर भूमाफियाओं नजर जमी हुई थी।
गुरुवार की शाम आश्रम से आ रही बदबू को लेकर जिज्ञासा वश कमरे की खिड़की से शव दिखाई देने पर स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी लोगो ने दी।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिह, सीओ चुनार उमाशंकर सिह,प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट विजय चौरसिया,अहरौरा थाना प्रभारी कुमूद शेखर सिह, जमालपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ,चौकी इंचार्ज नरायनपुर राकेश राय ,डाग स्क्वायड की टीम,एस ओजी की टीम , मौके पर पहुंच गयी थी।
मौके पर भारी भीड़ कौतूहल वश जुट गयी थी।लोग कई प्रकार की चर्चा आपस मे करते रहे।