बीती देर रात टिफिन बैठक कर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे गए पीएम

पीएम मोदी व सीएम योगी ने अपनी-अपनी टिफिन से ग्रहण किया भोजन

प्रखर वाराणसी। अपने 9 साल के कार्यकाल में 41वीं बार वाराणसी पहुंची प्रधानमंत्री ने जनसभा कर जनता को संबोधित किया। और 12000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का तोहफा भी दिया। जनसभा के बाद देर रात बरेका में टिफिन बैठक करने पहुंच गए। वहां पर टिफिन बैठक कर कार्यकर्ताओं व नेताओं को जीत का मंत्र दिया। बतादे कि पीएम बरेका गेस्ट हाउस में भाजपा महानगर इकाई के पदाधिकारियों, कार्यकर्ता व पार्षदों के साथ टिफिन बैठक की। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को यूपी जीतने का मंत्र दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन बूथों पर कम वोट मिले थे, वहां कार्यकर्ता व पार्षद जरूर जाएं। केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां बताकर जनता से समर्थन मांगना है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। टिफिन बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी अपना टिफिन साथ लेकर आए थे। जनसभा के बाद प्रधानमंत्री ने बरेका गेस्ट हाउस में भाजपा महानगर इकाई के पदाधिकारियों, कार्यकर्ता व पार्षदों के साथ टिफिन बैठक की। प्रधानमंत्री ने बूथ मजबूत करने के साथ ही कहा कि पार्षद शनिवार और रविवार को पदयात्रा करें। अपने क्षेत्र के लोगों से मिलें। खासकर उन बूथों पर जाएं, जहां पर कम वोट मिले हैं। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को यूपी जीतने का मंत्र दिया। पीएम ने कहा कि पार्षद अपने घर में कार्यालय खोलें। इसमें खुद बैठें। यदि कहीं जाएं तो परिवार के किसी सदस्य को बैठाएं ताकि आम जनता अपनी समस्याएं लेकर आए। जनता की बात सुनें और समस्या का समाधान कराएं। मौखिक बातचीत या फिर आश्वासन तक सीमित न रहें। पार्षद प्रतिदिन शाम को नगर निगम जाएं। जनता की समस्या का निस्तारण कराएं। इसके अलावा सरकार की योजनाओंं का लाभ जनता को मिल रहा है या नहीं, यह जरूर देखें। पात्रों को सरकार की योजनाओंं का लाभ जरूर दिलाएं। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी से कमर कस लें। नेता और कार्यकर्ता घर- घर जाएं और सरकार की योजनाओं की जानकारी दें। इससे पहले सभी प्रधानमंत्री पार्षदों के पास गए और उनका हाल जाना। पार्षदों से बात भी की है। बैठक में शहर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के अलावा भाजपा पदाधिकारी संगठन के जुड़े नेता, पार्षद शामिल रहे। महिला पार्षद मोटे अनाज से बनी रोटी लेकर आईं और सब्जी के साथ चाव से खाया। यह देख प्रधानमंत्री गदगद दिखे। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज को वैश्विक मान्यता मिली है। अब घर-घर संदेश पहुंच गया है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।