हिना के लिए देवदूत बनी बानर सेना

प्रखर चंदवक जौनपुर। कहते हैं कि जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है। इसी कहावत को मूर्त रूप दे रही है वानर सेना! बता दें कि कोरोना काल में वानर सेना का गठन हुआ था। आज वानर सेना लाखों असहाय गरीबों की आशा और उम्मीद बनी हुई है। किसी को खून की जरूरत हो, इलाज के लिए धन की जरूरत हो नौकरी की जरूरत हो या किसी भी प्रकार की अन्य सहयोग की जरूरत हो वानर सेना से गुहार लगाए और उसका काम निःसंदेह होता ही है। उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में वानर सेना लाखों असहायों का सहयोग कर चुकी है और निरन्तर कर भी रही है। ऐसा ही एक सहयोग का वाक्य जौनपुर जिले के केराकत तहसील अंतर्गत आने वाले गांव बरईछ का है। जहां पर एक असहाय बेहद ही गरीब लड़की हिना बेनबंसी का बानर सेना ने मिलकर लोगो से अपील करके सहयोग कराया है, जिससे उसका इलाज बेहतर ढंग से हो सकेगा। बता दें कि हिना का पैर सड़क दुर्घटना में बुरी तरह टूट गया था। पैसे की कमी की वजह से उसका इलाज संभव नहीं हो सका था। लेकिन वानर सेना से जब अपील की गई, तो उन्होंने दिन रात एक करते हुए लोगों से सहयोग मांगा और लोगो से दिल खोलकर सहयोग किया। इसके अलावा वेनवंशी फाउंडेशन ने भी अपनी तरफ से इलाज के लिए अधिकतम सहयोग प्रदान किया। हिना और उसकी मां ने वानर सेना व वेनवंशी फाउंडेशन को तहे दिल से धन्यवाद दिया। हिना की मां ने कहा कि मेरी बेटी की जिंदगी बचाने के लिए वानर सेना व वानर सेना के संरक्षक अजीत सिंह भैया का मैं आजीवन आभारी रहूंगी। वानर सेना के पदाधिकारी उनके घर पर पहुंचकर सहयोग राशि प्रदान किए। सहयोग राशि प्रदान करने वालों में वानर सेना के राष्ट्रीय सचिव आशीष सिंह बादल, जिला सचिव बानर सेना पंकज बेनबंसी व कवींद्र उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।