ज्ञानवापी सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, हिंदू पक्ष को लगा बड़ा झटका

प्रखर दिल्ली/वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर का सर्वे एएसआई की टीम ने शुरू किया तो अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिला जज के आदेश के हवाला देकर सर्वे रोकने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन तक सर्वे पर स्टे लगा दिया। ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने जिला जज के फैसले पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि वाराणसी कोर्ट के पूरे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर (वजूखाना को छोड़कर) के एएसआई सर्वेक्षण की अनुमति देने वाले आदेश को 26 जुलाई को शाम 5 बजे के बाद ही लागू किया जाए। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है। मुस्लिम पक्ष की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है।