मुस्लिम पक्ष द्वारा ज्ञानवापी सर्वे पर रोक की याचिका हाईकोर्ट में स्वीकार


प्रखर वाराणसी/ प्रयागराज। ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे पर रोक के लिए मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिस पर मंगलवार को हाईकोर्ट ने फैसला देते हुए उनके आवेदन को स्वीकार कर लिया। बता दें कि वाराणसी जिला जज द्वारा एएसआई सर्वे के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में जस्टिस जयंती की सिंगल बेंच में बुधवार को मामले की सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान हिंदू और मुस्लिम दोनों मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि उसी दिन हाई कोर्ट अपना फैसला भी सुना देगा। इसके पूर्व 21 जुलाई को जिला कोर्ट ने एएसआई सर्वे कराने का आदेश दिया था और 4 अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने की बात कही थी। सर्वे सोमवार को शुरू हुआ लेकिन 4 घंटे होने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सर्वे रोक दिया गया। सुप्रीम कोर्ट उक्त मामले में 26 जुलाई को सुनवाई करेगा।