अफजाल की फरहत की भी हुई फजीहत, डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क!


प्रखर गाजीपुर। मुख्तार के परिवार पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। अभी पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को जेल से आए 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि उनकी पत्नी के नाम से बेनामी संपत्ति कुर्क कर दी गई। शुक्रवार को पुलिस ने मुहम्मदाबाद स्थित डेढ़ करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क कर ली। इस जमीन पर पेट्रोल पंप का संचालन हो रहा था। गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई इस कार्रवाई से समर्थकों एवं अन्य लोगों में खलबली है। मुख्तार अंसारी ने अपने अपराध में सहयोगी/ पारिवारिक सदस्य अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से यह अचल संपत्ति अर्जित की थी। गैंगस्टर मामले में सजाएफ्ता पूर्व सांसद अफजाल अंसारी गुरुवार शाम ही जमानत पर जेल से बाहर आया है।
गाजीपुर के एसपी ने बताया कि अवैध तरीके से धन, भू-सम्पत्ति व अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफिया के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद की आख्या पर डीएम ने धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी अधिनियम 1986 के तहत कुर्की का आदेश दिया था। जिसके आधार पर मुख्तार अंसारी द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गई संपत्ति कुर्क कर जब्त की गई है।