जब रंगेहाथ घूस लेते पकड़े गए लेखपाल संघ के अध्यक्ष जी !

किसान से 10 हजार घूस लेते लेखपाल संघ के अध्यक्ष को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ा

प्रखर आजमगढ। आजमगढ़ के सगड़ी तहसील में लेखपालों के नेता यानी लेखपाल संघ के अध्यक्ष ही 10,000 घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दे कि लेखपाल संघ के अध्यक्ष को घूस लेते एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा है। जानकारी के अनुसार सगड़ी तहसील परिसर में मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने पैमाइश के नाम पर 10 हजार रुपये बतौर रिश्वत लेते पकड़ लिया। पकड़े गए लेखपाल को एंटीकरप्शन टीम ने जीयनपुर कोतवाली पुलिस के हवाले कर मुकदमा भी पंजीकृत कराया है। सगड़ी तहसील के सपहा चांद गांव निवासी किसान राजेश मौर्य को अपनी जमीन की पैमाइश करानी थी। जिसके लिए वह चिलबिली दान चिलबिली मंडल के खैरघाट लेखपाल उत्तम सिंह से मिला। पैमाइश के लिए पत्र देने के बाद से लेखपाल उत्तम सिंह उसे लगातार दौड़ा रहे थे। बार-बार के अनुरोध पर लेखपाल ने पैमाइश के नाम पर दस हजार रुपये की डिमांड किसान राजेश मौर्य से किया। लेखपाल की हीलाहवाली व 10 हजार रिश्वत की मांग को देखते हुए परेशान किसान राजेश ने इसकी शिकायत एंटीकरप्शन टीम आजमगढ़ से किया। जिस पर एंटी करप्शन आजमगढ़ व वाराणसी की संयुक्त टीम ने लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ने का पूरा प्लान तैयार किया। प्लान के तहत मंगलवार की सुबह ही टीम तहसील मुख्यालय पहुंच गई। इसके बाद किसान राजेश ने लेखपाल को फोन कर पैसा देने की बात कहा। जिस पर लेखपाल ने उसे तहसील पर ही बुला लिया। किसान लेखपाल के पास पहुंचा और उसे जैसे ही 10 हजार रुपये दिया वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम उसे जीनपुर कोतवाली लेकर पहुंची जहां उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। तहसील परिसर से लेखपाल संघ अध्यक्ष की रिश्वत लेते गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन टीम में विनोद कुमार यादव, श्याम बाबू, शैलेंद्र कुमार, नंदलाल शर्मा, ओंकार सिंह, आशीष शुक्ला, अश्विनी कुमार पांडेय, जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।