गाजीपुर के मरदह में बदमाशों ने जिम से लौट रहे तीन दोस्तों पर ताबड़तोड़ की फायरिंग, एक की मौत

प्रखर गाजीपुर। जिले में बुधवार देर शाम मरदह थाना क्षेत्र का सिरसी मौजा गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने जिम से लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। गोली लगने से बाइक पर बीच में बैठे युवक की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। सरेराह घटी घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। कई थानों की फोर्स और पीएसी के जवानों ने आसपास के इलाकों में हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। बस्तपुर गांव निवासी शिवमूरत राजभर (24) अपने मित्र सचिन राजभर और देवदास के साथ एक ही बाइक पर प्रतिदिन की तरह मरदह-कासिमाबाद बाईपास मार्ग पर स्थित जिम गया था। जिम बंद होने के कारण देर शाम तीनों मित्र घर वापस लौट रहे थे। कंसहरी गांव के पास दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद को देखने के लिए तीनों बाइक सवार मौके पर रुक गए। इसके कुछ देर बाद तीनों बाइक से सिरसी मौजा से हरिकरनपुर चट्टी जाने वाले मार्ग के तरफ जैसे ही बढ़े कि दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान शिवमूरत राजभर के कंधे से होते हुए सीने में गोली जा लगी। तीनों युवक बाइक सहित खेत में गिर पड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर हथियार लहराते भाग गए। इधर, गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई और गंभीर रूप से घायल शिवमूरत राजभर को उपचार के लिए मऊ जिला अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ओमवीर सिंह, एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी के नेतृत्व में आसपास थानों की फोर्स और पीएसी मौके पर पहुंच गई। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर छानबीन जारी है। जल्द ही हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे । देश सेवा की जज्बा लिए शिवमूरत राजभर सेना में भर्ती होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था। इसके लिए वो जिम भी जाता था, लेकिन उसे क्या पता कि उसका सपना अधूरा रह जाएगा। हत्या की घटना ने परिवार ही नहीं पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। हत्यारों ने जहां मां की गोद सूनी कर दी, वहीं एक वृद्ध पिता का सहारे को छीन लिया। पुत्र के शव से लिपटकर बिलख रहे भूतपूर्व सैनिक पिता के आंखों से गिर रहे आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। बस्तपुर गांव निवासी शिवमूरत राजभर (24) चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। बड़े भाई शिव प्रसाद की शादी हो चुकी है। शिवमूरत के पिता विंध्याचल राजभर भूतपूर्व सैनिक हैं। जिनकी तरह वह भी देश की सेवा के लिए फौज में जाने का सपना संजोए तैयारी कर रहा था। मां चिंता देवी भी अब बेटे के शादी को लेकर सोचने लगी थी। लेकिन, भाग्य में तो मंजूर कुछ और ही था।