जौनपुर के एक ही गांव में खांसी और बुखार से चार बच्चों की मौत, हड़कंप

प्रखर जौनपुर। जिले में खांसी और बुखार की वजह से एक गांव में 4 बच्चों की मौत हो गई। जबकि कई बीमार बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप लगाकर जांच कर रही है। बच्चों की मौत की सूचना पर जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एडिशनल सीएमओ राजीव यादव गांव पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। मीरगंज थाना क्षेत्र के भटहर गांव में खांसी और बुखार की बीमारी फैली हुई है। गांव में शनिवार से लेकर सोमवार तक 2 साल से लेकर 5 साल के बीच के 4 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 2 बच्चों को इलाज के लिए जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों की अचानक मौत का आंकड़ा बढ़ता देख जौनपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच गई। जहां कैंप लगाकर बच्चों की जांच पड़ताल में जुट गई। गांव निवासी पन्ना लाल ने बताया कि गांव में चेचक के प्रकोप की वजह से 4 बच्चों की मौत हुई है। जबकि गांव के बगल एएनएम सेंटर में गंदगी हमेशा फैली रहती है। एडिशनल सीएमओ राजीव यादव ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बीमारी से 3 दिनों के भीतर 4 बच्चों की मौत हुई है। गांव में कैंप लगाकर बच्चों की जांच पड़ताल की जा रही है। जहां बुखार और खांसी से पीड़ित बच्चों की जांच कर दवा वितरित किया गया है। इसके साथ ही गांव में मौके पर चिकित्सकों की टीम निगरानी कर रही है.