रक्षाबंधन पर जनता इंटर कॉलेज रतनपुर की अनूठी पहल, छात्राओं ने छात्राओं को राखी बांधकर अनोखे तरह से मनाया रक्षाबंधन

कार्यक्रम के दौरान किया सामूहिक रूप हुनमान चालीसा का पाठ

प्रखर थानागद्दी जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र की जनता इंटर कॉलेज रतनुपुर के परिसर में रक्षाबंधन पर से तीन दिन पहले अनोखे तरह से रक्षाबंधन का त्यौहार सामूहिक महोत्सव के रूप में मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक रूप से विद्यालय की छात्राओं को राखी बांधकर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। शनिवार की दोपहर जनता इंटर कॉलेज रतनुपुर के परिसर में कॉलेज प्रबंधन व कॉलेज की प्रधानाचार्य रजनी द्विवेदी द्वारा सामूहिक रूप से रक्षाबंधन पर्व को महोत्सव की तरह मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद शुरू हुई। कॉलेज की सैकड़ो छात्राओं ने एक दूसरे को राखी बांध कर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में केराकत एसडीएम नेहा मिश्रा ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्जन करते हुए कहा कि रक्षाबंधन का पर्व किसी लिंग विशेष का त्यौहार नहीं है, यह त्यौहार आपसी भाईचारे प्रेम और एक दूसरे की सुरक्षा के लिए अस्वस्थ करने त्यौहार है। राखी भाई को बांधी जाय या बहन को बांधी जाए इसका उद्देश्य होता है कि हमें दूसरे के लिए समर्पित और सुरक्षा के लिए खड़े रहे। इस दौरान उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप लिंग भेद के भाव दे दूर रहते हुए और अपनी रुचि के हिसाब से पढ़ाई में मन लगाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करे। इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने एसडीएम नेहा मिश्रा को भी राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का आश्वासन मांगा। कॉलेज की प्रधानाचार्य रजनी द्विवेदी ने कहा कि छात्राओं से छात्राओं को राखी बंधवाकर महोत्सव मनाने के पीछे उनका उद्देश्य यह है छात्राओं को सकारात्मक विचार अपना कर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देगा। बेटियां आज किसी से कम नहीं है हर क्षेत्र में लड़कों से आगे हैं। गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती केवल उन्हें सही मार्गदर्शन देने की आवश्यकता होती है। हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहे और अपने भविष्य का निर्धारण स्वयं करे। कार्यक्रम में बच्चों ने स्कूल के प्रांगण में पेंटिंग और रंगोली बनाकर, स्वच्छता और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह और अध्यक्षता मुरली पाल ने किया। इस दौरान सभी अध्यापकों सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित।