रक्षाबंधन के दिन 695 बसों से मुफ्त यात्रा करेंगी वाराणसी की बहने


प्रखर वाराणसी। रक्षाबंधन पर बहनें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में मुफ्त सफर करेंगी। वाराणसी परिक्षेत्र की 515 और सिटी ट्रांसपोर्ट की 180 बसों में महिलाएं, लड़कियां, युवतियां मुफ्त आवागमन करेंगी। इसको लेकर परिवहन विभाग व्यवस्थाओं में जुटा है। बसों की साफ-सफाई के साथ ही अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं। रक्षाबंधन पर 24 घंटे बहनों के लिए बसें उपलब्ध होंगी। 30 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं, युवतियों, किशोरियों और बालिकाओं के लिए रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा मान्य रहेगी। रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि सभी बसों में बहनों को नि:शुल्क यात्रा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी डिपो के एआरएम और केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि व्यवस्थाएं बेहतर होनी चाहिए। डिपो से निकलने वाली बसों की साफ-सफाई, सीट और खिड़कियों के शीशे आदि अच्छी स्थिति में हों। यात्री सुविधाओं में किसी तरह की कोई लापरवाही व चूक नहीं होनी चाहिए।