केआईटी वाराणसी में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई गई


प्रखर वाराणसी। काशी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मेजर ध्यानचंद का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर डॉ आशुतोष मिश्रा डायरेक्टर फार्मेसी और एक यादव डिप्टी डायरेक्टर टेक्नोलॉजी मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी में मेजर ध्यानचंद जयंती का आयोजन किया गया सबसे पहले मेजर ध्यानचंद के फोटो पर माल्यार्पण करके हांकी मैच का शुभारंभ किया गया। हांकी मैच का आयोजन सरदार पटेल अकैडमी वाराणसी और काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के बीच हुआ। पूरा मैच खत्म होने तक काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी ने 3- 2 मैच को अपने कब्जे में किया। इसके अलावा काशी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की स्पोर्ट्स कमेटी का भी घोषणा किया गया। स्पोर्ट्स सेक्रेट्री के पद पर नीतीश कुमार विश्वकर्मा को डायरेक्टर द्वारा अंग वस्त्र पहनकर के सम्मानित किया गया। डिप्टी स्पोर्ट्स सेक्रेट्री अखिलेश यादव को भी डायरेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से खिलाड़ियों में ढेर सारा उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों में हिमांशु उपाध्याय, स्वरूप तिवारी, अमन सिंह, धीरज यादव, मौर्य खुशी, आकांक्षा मिश्रा, अभय, इम्तियाज अहमद आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में स्पोर्ट्स ऑफिसर अजय विक्रम सिंह ने उपस्थित सभी गणमन व्यक्तियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।