वृद्ध किसान की धारदार हथियार से नृसंश हत्या

0
132

गांव में जमीनी विवाद के चलते कुछ रोज पहले हुई थी पिटाई मिली थी धमकी

प्रखर दुल्लहपुर गाजीपुर। क्षेत्र के तिरछी गांव में गुरुवार की रात घर में सो रहे किसान रामनाथ चौहान 65 की अज्ञात हमलावरों ने सर तथा आंख के पास धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। मालूम हो की घटना की रात रामनाथ चौहान रोज की तरह अपने गाय भैंस बांधने वाले घर में सो रहे थे। गुरुवार को रक्षाबंधन होने के चलते उनकी बहन उन्हें राखी बांधने आई थी रात में 11 बजे तक खाना खाकर पूरा परिवार एक जगह बैठकर बातचीत किया। जिसके बाद मृतक रामनाथ चौहान सोने चले गए। रात में गर्मी अधिक होने के चलते वह दरवाजा खोलकर सो रहे थे।आधी रात के बाद पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने सर तथा आंख के ऊपर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वारकर उनकी हत्या कर फरार हो गए। सुबह छह बजे तक भैंस नहीं खुलने पर उनकी पत्नी जब उनको जगाने गई तो दरवाजा बाहर से बंद था तथा बाहर खून फैला हुआ था। इसे देखकर वह दरवाजा खोली तो अवाक कर गई। पति का शव चौकी पर खून से लथपथ पड़ा था। यह देख कर रोते हुए इसकी सूचना अपने घर पर दी तो घर पर उनके पुत्र रामचरन भी मौके पर पहुंचे घटना की सूचना जंगल में आज की तरफ फैल गई तथा मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ गई। इसकी जानकारी उन्होंने 112 फोन पर दी। मौके पर पहुंच कर एसओ अशोक कुमार मिश्रा व पुलिस ने छानबीन किया। घटनास्थल पर एसपी ओमवीर सिंह एडिशनल एसपी ज्ञानेंद्र कुमार तथा सीओ भुडकुडा शेखर सेंगर भी मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछ ताछ की। घटना की तह में जाने पर मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ समझ में आने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर गांव के ही चार लोगों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। मृतक की पुत्री लाली देवी ने बताया कि 4 दिन पूर्व बाजरे के खेत को लेकर पिता रामनाथ चौहान का गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद हुआ था। जिसमे रामनाथ की पिटाई की गई थी तथा जान से मारने की धमकी भी दिया गया था। एक और बात पता चला कि इन लोगों के बीच जमीन विवाद का पुराना रंजिश भी है। जिसमे एक मुकदमा में मृतक की डिग्री होने पर जब वह नापी करवाने गए तो विपक्षी ने विवाद खड़ा कर रोक दिया। कोर्ट से जीत होने के बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने डिग्री को हाई कोर्ट में चुनौती दे दिया था।इसमें रामनाथ चौहान को एक नोटिस भी मिला था। मृतक के पुत्र रामचरन ने बताया घटना के दिन राखी बाधने आई मृतक की बहन व पत्नी एक मकान पर टीन शेड में सो रही थी। जबकि एक मकान में पुत्र रामचरन अपनी पत्नी के साथ तथा कुछ दूरी पर गाय भैंस वाले बांधने वाले घर पर पिता जी सो रहे थे। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने बारीकी से जांच की तथा घटनास्थल का नमूना इकट्ठा किया। वहीं आशंका पर पूछ ताछ के लिए उठाए गए गांव के ही चार लोगों के हाथों पर केमिकल लगाकर कुछ लगे होने की जांच की। मृतक के तीन पुत्र व तीन पुत्रियां हैं सब की शादी हो चुकी है मृतक का एक पुत्र जयमंगल चौहान दुबई में रहकर रोजी-रोटी कमाते हैं जबकि दूसरे पुत्र हरिश्चंद्र चौहान मुंबई में रहकर रोजी-रोटी कमाते हैं घर पर एक पुत्र रामचरन कुछ दिनों के लिए पत्नी की तबियत खराब होने पर घर आए हुए हैं। सूचना पर बेटे हरिश्चंद फ्लाइट पकड़कर घर के लिए चल चुके हैं। मृतक के पुत्र रामचरन चौहान ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी । एसओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर 302 का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।