मातृशक्ति के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया


प्रखर वाराणसी। विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मातृशक्ति के नेतृत्व में मनाया गया। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मातृशक्ति ने संगठन की मजबूती पर जोर देने की बात कही गई। इस दौरान कार्यकर्ता को स्थापना दिवस के बारे में विस्तार से भी बताया गया। बतादे कि कार्यक्रम भोजूबीर स्थिति विंध्यवासिनी नगर कालोनी के श्री कृष्ण मंदिर में आयोजित किया गया। विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत संगठन मंत्री नितिन जी की मौजूदगी में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने कहा कि 1964 को जन्माष्टमी के दिन विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की गई थी। जिसका उद्देश्य पूरे हिंदू समाज को संगठित करना व धर्मांतरण पर रोक लगाना, गो तस्करी पर रोक लगाना ,लव जिहाद पर रोक लगाना, हिंदू मठ मंदिरों की सुरक्षा का बंदोबस्त करना था। और हम सब उसी क्रम में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। विहिप के उपस्थित पदाधिकारियों में विभाग मातृशक्ति रागिनी मिश्रा, विभाग मंत्री राजन तिवारी, महानगर उपाध्यक्ष उमेश मिश्र, दुर्गा, डा अरुण, अलका, व दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।