पूर्वांचल राज्य जनांदोलन ने मनाया 11वां स्थापना दिवस

0
94

प्रखर पूर्वांचल। पृथक पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन पीआरजे की स्थापना 20 सितम्बर 2013 को अनुज राही हिंदुस्तानी के नेतृत्व में कई गयी थी। पीआरजे के संस्थापक सदस्यों में प्रशान्त मिश्रा,शम्मी नारंग, नरेंद्र शुक्ला, कौशलेंद्र यादव जैसे प्रखर समाज सेवी शामिल हैं। पूर्वांचल राज्य जनांदोलन के संस्थापक संरक्षक अजय सिंह आईपीएस (सेवानिवृत्त) हैं। पीआरजे के मुख्य राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ‘विजेता’ ने बताया कि पूर्वांचल की बदहाली को दूर कर उसे उसका वास्तविक अधिकार व हक दिलाने के लिए पूर्वांचल राज्य जनांदोलन ,पृथक पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर विगत 10 वर्षों में 14 रेल रोको आंदोलन,2 जल सत्याग्रह, 1 आमरण अनशन , 4 अनिश्चितकालीन अनशन सहित अनेकों प्रदर्शन करते आया है। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल की बदहाली को दूर करने का मात्र एक ही विकल्प है पृथक पूर्वांचल राज्य का गठन, और पूर्वांचल राज्य जनांदोलन जब तक पूर्वांचल राज्य का गठन नहीं करा लेता आंदोलन जारी रहेगा। पीआरजे केंद्रीय कार्यालय बस्ती एवं आंदोलन प्रभारी वंदना रघुवंशी के वाराणसी आवास पर सेनानियों व समर्थकों का भीड़ जमा रहा। पीआरजे राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज राही हिंदुस्तानी ने सभी सेनानियों, आंदोलनकारियों, समर्थकों , सहयोगियों एवं समस्त पूर्वांचल वासियों को शुभकामनाएं व बधाइयां दी है।