राम में भाव प्रगट करना ही उत्तम साधन – व्यास साध्वी श्रीनिष्ठा जी

0
128

प्रखर वाराणसी । श्रीराम कथा आयोजन समिति और कोशलेस नगर कालोनी नागरिक समिति के तत्वाधान में सात दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिन परीक्षित धीरज सिंह सपत्नी श्रीमती प्रति सिंह और श्री राम कथा आयोजन समिति के संयोजक वरुण सिंह और अशोक पटेल ने व्यास पीठ का पूजन कर कथा प्रारंभ कराया । प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कथा व्यास साध्वी श्री निष्ठा जी के द्वारा कही जा कथा में कहा राम नाम की महिमा का बखान करते हुए कहा भव से पार होने के लिए राम में भाव प्रगट करना ही उत्तम साधन है । ग्वालियर से पधारी कथा व्यास साध्वी श्रीनिष्ठा जी मंगलाचरण के बाद कथा प्रारंभ किया । कथा व्यास साध्वी श्री निष्ठा ने गुरु के महत्व को बताते हुए कहा अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना का काम केवल गुरु ही करता है । इंसान को अहम और वहम दोनो से बचना चाहिए दोनो विनाश के कारण बनते हैं । शिव और सती प्रसंग को बताते हुए शिव प्रसंग पर चर्चा किया । शिव विवाह प्रसंग को बताते हुए कहा शिव के बारात में सभी झूम झूम नाचते शामिल हुए । शिव के गणों ने बाबा का श्रृंगार भस्म , भभुति , विभिन्न तरह के सर्पों किया । “शिव ही शंभू गण करिहिं श्रृंगारा, जटा मुकूट अहि मौर संवारा ” चौपाई पर श्रोताजन झूमने लगे । दृतीय सत्र के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या ने कहा भगवत , रामचरित , गीता सहित धार्मिक ग्रंथों में लिखी बातों को आत्मसात करने की जरूरत है । आए हुए अतिथियों का स्वागत कोशलेस नगर कालोनी नगरीय समिति के सचिव प्रमील पाण्डेय ने माल्यार्पण कर अंग वस्त्र देकर किया । कथा में प्रमुख रूप से – राजेश नागर , इंद्रजीत सिंह , ई0 अनिल सिंह , दीनानाथ सिंह मुन्ना , हरिशंकर मिश्रा मंचल , आनंद मिश्रा नूतन , परितोष पाण्डेय , पंकज श्रीवास्तव , धीरज सिंह , संतोष श्रीवास्तव , विपिन सिंह , अंशुमाली सिंह , राजीव पटेल राजू , अंकित , सोनू सिंह, धर्मेन्द्र , मदन लाल गुप्ता , श्री प्रकाश मिश्रा , रसनागर तिवारी , एड0 व्यास जी , कैलाश तिवारी ,गोपाल खरवार , संजीव सिंह , संजय यादव , रजनी सिंह , अनिता श्रीवास्तव , सतीश पाल , सहित मौजूद रहे।