अकासा एयरलाइंस में बम की अफवाह के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, जांच के बाद उड़ी फ्लाइट

0
119

प्रखर वाराणसी। शुक्रवार की बनारस की लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हड़कंप तब मच गया। लोगों में अफरातफरी तब मच गई जब मुंबई से वाराणसी लैंड होने के वाली आकासा एयरलाइंस में बम होने की सूचना मिली और सुरक्षा कर्मियों ने इसकी जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी। दोपहर ढाई बजे जैसे ही विमान की लैंडिंग हुई वैसे ही सुरक्षाकर्मियों ने पूरे विमान को सभी तरफ से घेर लिया और जांच में जूट में। सीआईएसएफ के बम डिस्पोजल दस्ते ने विमान के एक-एक कोने की जांच की है। अधिकारियों ने विमान को लगभग लगभग डेढ़ घंटे जांच की। घटना की जानकारी देते हुए सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि आकासा एयरलाइंस के मुख्यालय पर किसी ने फोन कर विमान में बम होने की जानकारी दी। इस सूचना के बाद विमान की जांच-पड़ताल किया गया है और क्लीयरेंस मिलने के बाद विमान को वाराणसी से उड़ान की अनुमति दी गई। 190 सीटर विमान संख्या क्‍यूपी 1491 मुंबई से वाराणसी पहुंचा तो इसकी जांच पड़ताल कर विमान संख्‍या क्‍यूपी 1492 को वाराणसी से शाम तीन बजे की जगह शाम 4.50 बजे सुरक्षा जांच के बाद रवाना किया गया।