लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के तहत जेपी निवास पटना से चली यात्रा का गाजीपुर में हुआ स्वागत

प्रखर गाजीपुर। बनारस सर्व सेवा संघ के ध्वस्तीकरण के खिलाफ गांधीवादियों द्वारा लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के तहत जेपी निवास पटना से चली यात्रा का गाजीपुर में हुआ स्वागत और हुई परिचर्चा। आज दिनाक 10 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को गांधीवादियों की एक यात्रा लोकतांत्रिक राष्ट्र अभियान के बैनर तले जेपी निवास पटना से चलते हुए आरा , बलिया होते हुए गाजीपुर पहुची। यहाँ एक होटल में उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।ततपश्चात आयोजित परिचर्चा में इस यात्रा के संयोजक सुशील जी ने कहा वर्तमान वाराणसी जिला प्रशासन ने बनारस सर्व सेवा संघ को गैरकानूनी तरीक़े से ध्वस्त करके गांधीवादी धरोहरों ,संस्थाओंऔर पुस्तकालयों को ध्वस्त कर आधुनिक युग के बख्तियार खिलजी बनने का दुस्साहस किया है। जिसके विरोध में हम पटना से चलते हुए विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर कल वाराणसी में शास्त्री घाट पर एक सभा मे इस यात्रा को तब्दील करेंगे। जिसमें देश के भिन्न -भिन्न कोने से आये गांधीवादी इस सभा मे शिरकत करके नए आँदोलन की कार्ययोजना तैयार करेंगे।उनके साथ यात्रियों में पंकज जी ,शाहिद कमाल जी ,कारू जी, ईश्वर चन्द्र सिह जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। स्वागत कर्ता और परिचर्चा में वक्तव्य देने वालो में डॉ श्रीकांत पांडेय जी, डॉ बालेश्वर विक्रम, ओमप्रकाश अरुण ,प्रमोद राय, उमेश श्रीवास्तव, रविभान , अभिनव सिह ,राकेश जयसवाल , दीपक उपाध्याय , अमितेश सिह, नितेश सहित कई गणमान्य मौजूद थे। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ शम्मी कुमार सिह ने किया।