सीएमओ कार्यालय से चंद फर्लांग दूर रौजा चौराहे पर चल रहा अवैध अस्पताल

प्रखर गाजीपुर। जनपद की सबसे व्यस्ततम इलाकों में एक रौजा चौराहे पर खुलेआम महादेव सर्जिकल हास्पिटल अवैध रूप से संचालित प्रदेश में सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति का खुलेआम मजाक उड़ा रहा है। गौरतलब है कि रौजा से गाजीपुर सीएमओ कार्यालय की दूरी कुछ ही मिनट की है । बावजूद इसके जिले के किसी भी आलाधिकारी की नजर अवैध रूप से चल रहे इस अस्पताल पर अब तक नहीं पड़ी है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है ना ही वहां पर किसी प्रशिक्षित डॉक्टर के द्वारा ईलाज किया जाता है। सूत्र बताते हैं कि पूरे लाव लश्कर के साथ शुरू किया गया यह अस्पताल वर्षों से जनपद के तमाम गरीब मजबूर रोगियों को लूटने का काम कर रहा है। अस्पताल डाक्टर विहीन ही नहीं सुविधा विहीन भी है। जानकारी के अनुसार इस अस्पताल में मरीजों को स्ट्रेचर पर ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं है क्योंकि इस स्ट्रेचर ले जाने के लिए बनाए जाने वाला रैंप इस पूरे परिसर में है ही नहीं ,जबकि यहां सर्जरी तक कराई जाती है । अस्पताल के सामने बाकायदा यहां पर जिन विभागों का जिक्र किया है उनमें मेडिसिन, स्त्री प्रसूति रोग, बर्न , आसीयू के साथ सामान्य सर्जरी की भी व्यवस्था है। सवाल यह है कि आखिर कम और कार्यालय के इतने नजदीक होने के बावजूद यह अस्पताल धड़ल्ले से कैसे चलाया जा रहा है । क्या अस्पताल के संचालकों की राजनीतिक हैसियत इस सरकार के जीरो टॉलरेंस टॉलरेंस की नीति से बड़ी है या फिर अधिकारी अपने निजी हित के लिए इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।