महादेव सर्जिकल अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा जल्द होगी कार्रवाई – मुख्य चिकित्सा अधिकारी

प्रखर गाजीपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर ने अवैध रुप से शहर के रौजा इलाके में चलाये जा रहे महादेव सर्जिकल अस्पताल को लेकर कहा है कि उस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन हमारे पास नहीं है। जल्दी ही अवैध रूप से चल रहे महादेव सर्जिकल अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी। सवाल यह है कि बरसों से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद तिराहे के पास अवैध रूप से चल रहे महादेव सर्जिकल अस्पताल पर प्रशासन की कृपा बनी हुई थी । प्रखर पूर्वांचल के द्वारा खबर चलाये जाने के बाद इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेते हुए गाजीपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रखर संवादाता से कहा है कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई शुरू की जाएगी। प्रखर पूर्वांचल के संवाददाता द्वारा गाजीपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी से भी इस संदर्भ में बात की गई तो उनका भी साफ करना था कि रौजा पर चल रहे महादेव सर्जिकल अस्पताल का एनओसी निर्गत नहीं हुआ है । सवाल यह है कि बिना मानक के बिल्डिंग में अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं इस अस्पताल को वर्षों से आखिर किस अधिकारी या राजनेता का संरक्षण प्राप्त था। शहर के बीचो-बीच खुलेआम अवैध रूप से चलाए जा रहे इस अस्पताल को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है । झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा अवैध रूप से चलाए जा रहे इस अस्पताल को राजनीतिक संरक्षण मिलने की बात सामने आ रही है। वहीं सीएमओ कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों की मिली भगत से ऐसे सैकड़ो अस्पताल जनपद में धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं। जहां अप्रशिक्षित डॉक्टर और उनकी टीम द्वारा इलाज के साथ-साथ ऑपरेशन तक किया जा रहा है । जिससे आए दिन मरीजों के मौत की खबर आती रहती है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारी इस मामले को अपने स्तर पर दबाकर बैठ जाते हैं जिससे आम गरीब जनता की जान लगातार खतरे में बनी रहती है। अब मामला जनता के सामने है ऐसे में देखना यह है कि ऐसे अस्पतालों पर अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाती है या फिर इस मामले पर अधिकारी एक बार फिर चुप्पी साथ कर अपना निजी लाभ लेते रहेंगे।