आरएसएस का कार्यकर्ता हूं, कभी भी संघ के आदेश को नहीं टालता – रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

प्रखर एजेंसी। राजधानी लखनऊ में शनिवार को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह RSS के पूर्व प्रचारक ठाकुर संकठा प्रसाद सिंह के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन करने के लिए लखनऊ पहुंचे. पुस्तक का विमोचन करने के बाद उन्होंने कहा कि, ‘मैं RSS का कार्यकर्ता हूं और मैं कभी भी संघ के आदेश को नहीं टालता. राजनाथ सिंह ने कहा कि, पुस्तक का शीर्षक कर्मयोगी संकठा प्रसाद हैं. वो खुद भी आनंदित रहते थे और दूसरों को भी रखते थे.’ उन्होंने आगे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘संकठा प्रसाद जी राष्ट्रधर्म का निर्वाह करते थे. वे कृषि के विकास के लिए समर्पित होकर अपने राष्ट्रधर्म का निर्वाह करते थे. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की स्थापना के पीछे राष्ट्र निर्माण के साथ ही, यह भाव भी था कि हमें भारत में ऋषि परम्परा को पुनर्स्थापित करना है. ठाकुर संकठा प्रसाद उसी ऋषि परम्परा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं. वह कृषि समस्याओं को दूर करने के लिए इंपोर्टेड सेल्यूशन के बजाए जमीनी समाधान ढूंढने में विश्वास रखते थे. लखनऊ से सांसद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता तांत्रिक गठबंधन को स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि एक बार फिर स्पष्ट बहुमत के साथ देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश की जनता का पूरा भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति है और 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ही स्पष्ट बहुमत के साथ शपथ लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैं केवल ही इस बात को नहीं कह रहा हूं बल्कि बहुत सारे पॉलिटिकल पंडित भी इस सच्चाई को स्वीकार कर चुके हैं. वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक संकठा प्रसाद के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में कहा कि ‘जब मुझे इस बात की जानकारी दी गई कि ठाकुर संकठा प्रसाद के व्यक्तित्व पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन और जन्म शताब्दी को लेकर कार्यक्रम आयोजन किया जाना है तो मैं तमाम व्यवस्थाओं के बावजूद इस कार्यक्रम में शामिल होने आ गया. मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समर्पित कार्यकर्ता हूं और संघ के दिशा निर्देश को कभी टालता नहीं हूं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं संघ के वरिष्ठ प्रचारक ठाकुर संकठा प्रसाद अनुशासन के मामले में बहुत सख्त थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि संकठा प्रसाद सिर्फ और सिर्फ राष्ट्र और किसानों के हित में काम करते रहे. उन्होंने यह भी कहा था कि किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा. इसके साथ ही किसानों को मिलने वाले लोन का ब्याज दर भी उन्होंने कम से कम 4% करने की बात कही थी।