बहु से चाय को लेकर विवाद के बाद ससुर ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, मौत

प्रखर बांदा । जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। बुजुर्ग के इस आत्मघाती कदम के पीछे एक हैरान करने वाली वजह सामने आई है। बुजुर्ग की बहू शाम की चाय देने में लेट हो गई थी, इस बात को लेकर उठा विवाद इस कदर बढ़ा कि उसने खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र के अदौरा गांव का है। मृतक की पहचान अवध किशोर के रूप में हुई है। इस घटना के बारे में बाताते हुए परिवार ने कहा कि घटना वाले दिन परिवार के कुछ लोग मेला देखने शहर गए थे। उस दौरान घर में बुजुर्ग अवध किशोर अकेले थे। अवध किशोर की पत्नी अपने मायके गई हुई थी। वहीं उसकी बेटी घर आई हुई थी और बहू भी घर पर थी। शाम के समय अवध किशोर ने बेटी और बहू से चाय मांगी। बहू से चाय देने में थोड़ा लेट हो गया। बस इसी पर अवध किशोर नाराज हो गए। इस बात पर अवध किशोर की नाराजगी नाजायज थी, इसलिए घर के लोगों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद ये विवाद इतना बढ़ गया कि अवध किशोर ने तैश में आकर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आग ली। हालांकि, समय रहते परिवार वालों ने आग बुझा दिया और उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की आत्महत्या के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस मामले की जांच कर रहे हैं बबेरू पुलिस उपाधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि परिवारिक कलह के चलते बुजुर्ग ने इस आत्मघाती घटना को अंजाम दिया है।