लड़की दो सगे भाइयों से करती थी बात, प्रेम में पागल एक भाई ने दूसरे को उतारा मौत घाट!

प्रखर एजेंसी। एक अनार सौ बीमार वाली कहावत तो आपने सुनी होगी एक ऐसा ही मामला रायबरेली से निकलकर सामने आया है। बता दें कि रायबरेली पुलिस ने एक मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा किया है। स्थानीय पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को भाई की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि 22 साल का नितिन 17 अक्टूबर की शाम को अपने गांव बेवली से लापता हो गया था। दो दिन बाद उसका शव गांव से कुछ किलोमीटर दूर पेड़ से लटका हुआ मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि हत्या किसी भारी हथियार से वार के कारण हुई है। जानकारी के मुताबिक, नितिन की शादी पास के गांव की एक लड़की से तय हो गई थी। साथ ही नितिन को आखिरी बार अपने छोटे भाई ननकू उर्फ लल्लन के साथ बाहर निकलते देखा गया था। सलोन थाना प्रभारी श्याम पाल ने बताया कि नितिन का शव मिलने के अगले दिन हमें उसके पिता दयाराम से ये सुराग मिला था। जब लल्लन से पूछताछ की गई तो उसने किसी भी बात से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने अपने हिसाब से मामले की जांच शुरू की। हालांकि पुलिस को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि नितिन की हत्या किसी भारी वस्तु से प्रहार के बाद हुई थी। इसके बाद उसका गला दबाया गया और फिर उसे पेड़ पर फंदे के सहारे लटकाया गया। बताया गया है कि मुंबई से लौटने के बाद नितिन राजमिस्त्री का काम करता था। इसके बाद परिवार ने उसके लिए रिश्ता ढूंढ़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक लड़की से उसका रिश्ता हुआ। दोनों फोन पर बाते करने लगे। किसी पर शक न होने के कारण पुलिस ने लल्लन को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया। उसके फोन की जांच करने पर पुलिसकर्मियों ने पाया कि उसने हाल की सभी कॉल, कॉल रिकॉर्डिंग, चैट और मैसेज डिलीट कर दिए थे। इसके बाद पुलिस लल्लन की कॉल डीटेल निकलवाई। इससे स्पष्ट हुआ कि लल्लन भी उसी लड़की से बात करता था, जिससे उसका बड़ा भाई बात करता था। पुलिस ने लल्लन को फिर से बुलाया और कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लल्लन ने अपने भाई से लड़की का फोन नंबर लिया था। इसके बाद वो दोनों बात करने लगी। ये भी सामने आया है कि लड़की दोनों भाइयों से एक जैसी बातें करती थी।