सांप तस्करी मामले में अरेस्ट हो सकते है बिग बॉस विजेता एल्विश यादव, सांसद मेनका भी उठाया गंभीर सवाल!

प्रखर एजेंसी। भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी ने कहा है कि एल्विश यादव सांप तस्करी से जुड़े पूरे मामले का सरगना है. उसे गिरफ्तार करने की जरूरत है. एल्विश यादव बिग बॉस OTT के विजेता और मशहूर यूट्यूबर हैं. नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहरीले जहर के इस्तेमाल को लेकर FIR दर्ज की है. इसमें एल्विश यादव का भी नाम शामिल है. अब मेनका गांधी के बयान के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक मेनका गांधी ने कहा कि “हमें इस बारे में पता चला क्योंकि इन्फ्ल्यूएंसर एल्विश यादव इसे बढ़ावा दे रहा है. वो इस पूरे मामले का सरगना है. उसे गिरफ्तार करने की जरूरत है. सांपों को जंगलों से पकड़कर मार दिया जाता है. वे सभी लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में हैं. कानून के तहत इसके लिए 7 साल की सजा है. इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए. हर कोई TRP के लिए लड़ रहा है. वीडियो बेहद अजीब होते जा रहे हैं. नोएडा पुलिस ने मेनका गांधी के NGO पीपल फॉर एनिमल (PFA) की शिकायत पर इस मामले में सेक्टर 49 में छापेमारी की. उन्होंने यहां से 5 लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 5 कोबरा के साथ कुल 9 सांप बरामद किए गए थे. आरोपियों ने पूछताछ में एल्विश यादव का नाम लिया था. दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने इस मामले में BJP पर सवाल उठाए हैं. इस बारे में किए गए सवाल पर उन्होंने कहा, “ये सवाल हरियाणा के मुख्यमंत्री से पूछा जाना चाहिए. एल्विश यादव की एक तस्वीर स्मृति ईरानी के साथ भी है. BJP के लोग उन लोगों के इतने करीबी क्यों हैं जो सांपों का कारोबार करते हैं?” वहीं, एल्विश यादव ने अपनी सफाई में कहा कि वे इस मामले की पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं, अगर इस मामले में उनकी एक फीसदी भी भागीदारी मिली तो वे सारी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं. उन्होंने साफ कहा कि इन आरोपों से उनका दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है. एल्विश ने ये सब बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डाले एक वीडियो में कही हैं।