परसपुर चौरा में तीन दिवसीय हनुमान जयंती का कार्यक्रम संपन्न,बोले पीठाधीश्वर

0
148

प्रखर जखनिया गाजीपुर । क्षेत्र के परसपुर चौरा गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर तीन दिवसीय श्री हनुमान जयंती के समापन अवसर पर सिद्ध पीठ हथियाराम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंथ श्री भवानी नंदन यति महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि अपार जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भक्ति में पहले सुनना व सेवा करना सबसे सर्वोपरि है ।हम शिवाजी, राणा प्रताप, जीजाबाई, को भूलते जा रहे हैं ।जिन्होंने मातृ भूमि की रक्षा करना ही अपना मूल कर्तव्य समझा । हम पहले उनके चित्र लगाकर घरों में पूजा करते थे ।बताया कि मंदिर निर्माण को कौन नहीं जानता देवीय कृपा से इस तरह के कार्य करने की क्षमता मानव को मिलती है ।आराधना सब कुछ पाने का सरल मार्ग होता है। बुद्धि विद्या तथा क्लेश हरने के लिए अनुनय विनय ईश्वर से करना चाहिए। ईश्वर परीक्षा लेने के बाद सफलता अवश्य देते हैं। धर्म कार्य से सब कुछ प्राप्त करना संभव है। एकता से ही अखंडता मिलती है ।बताया कि मधुमक्खी नाना प्रकार के फूलों से रस लेकर परहित की तरह लोगों को देती है । राष्ट्र तथा अध्यात्म की भक्ति सर्वोपरि है। गौरतलब हो कि परसपुर चौरा गांव में हनुमान जयंती का कार्यक्रम पिछले दस वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अखंड रामायण पाठ वेदीपूजन ध्वजारोहण के साथ समस्त गांव वासियों के द्वारा सामूहिक रूप से शामिल होकर हवन पूजन आदि कार्य सम्पादित एवं प्रसाद किए जाते हैं। इस, मौके पर आयोजक पुनीत सिंह , काकू सिंह , आचार्य पंडित प्रमोद पांडेय ,डॉक्टर नागेश ,अमिता दुबे, रामचंद्र सिंह, प्रभाकर पांडेय, राधेश्याम जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।