1983 और 2011 की तरह भारत का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का बन रहा योग, काशी में हुई बड़ी भविष्यवाणी!

0
204


प्रखर वाराणसी। क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल तक का शानदार सफर तय किया है.वहीं बात आस्ट्रेलिया की करें तो शुरुआती दो मैचों में हार के बाद 8 मैच जीतकर आस्ट्रेलिया भी फाइनल में पहुंच गई. 19 नवम्बर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह रोमांचक मैच होगा. इस मैच से पहले ही काशी के ज्योतिषी ने वर्ल्ड कप के विश्वविजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. काशी के ज्योतिषाचार्य पण्डित संजय उपाध्याय ने बताया कि भारत अब तक 2 बार वर्ल्ड कप में विश्वविजेता बनी है.पहली बार 1983 में भारत ने जब वर्ल्ड कप की ट्राफी हासिल की थी तब बृहस्पति वृश्चिक राशि में थे. उसके बाद 2011 में जब भारत को दूसरी बार जीत मिली तब बृहस्पति मेष राशि, राहु वृश्चिक और शनि कन्या राशि में थे. इस बार बार भी बृहस्पति मेष राशि और राहु मीन राशि में है.वहीं बात शनि की करें तो वो अपने मूल त्रिकोण राशि में है.इसके अलावा मंगल भी स्वग्रही यानी वृश्चिक राशि है.जो भारत की स्तिथि को मजबूत करती है.हालाकिं बात आस्ट्रेलिया की करें तो उसके भी सितारे मजबूत है और इस फाइनल में दोनों के बीच कड़ी टक्कर होगी. इसके अलावा 19 नवम्बर 2023 को दोपहर में 2 बजे से मैच की शुरुआत होगी और 2 बजकर 10 मिनट पर मीन लग्न होगा. इसके अलावा राहु सप्तम भाव में और केतु शुक्र के साथ कन्या राशि में नीच का फल देगा.वहीं शत्रु भाव का स्वामी बुध अपने आठवें स्थान में मंगल की राशि में पीड़ित होगा जिससे विरोधी टीम को एक साथ कई बड़े विकेट का नुकसान हो सकता है. ग्रहों की चाल इस ओर इशारा करती है. इसका फायदा भारत को मिलेगा और भारत इस वर्ल्ड कप में फिर 2011 का इतिहास दोहराकर विश्वविजेता बन सकती हैं. 1975 से वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई है.सबसे पहली बार वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद 1979 में वेस्टइंडीज ने दोबारा जीत हासिल की.1983 में भारत वर्ल्ड कप में विश्वविजेता बना. इसके बाद 1989 में आस्ट्रेलिया,1992 में पाकिस्तान,1996 में श्रीलंका, 1999 में आस्ट्रेलिया, 2003 में आस्ट्रेलिया, 2007 में आस्ट्रेलिया ने हैक्ट्रिक जीत हासिल की.इसके बाद 2011 में वर्ल्ड कप की ट्राफी दूसरी बार भारत ने जीता, 2015 में आस्ट्रेलिया और 2019 में पहली बार इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप जीता है।