22 जनवरी को 12:20 पर होगी श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा, मुख्य यजमान पीएम मोदी करेंगे पहली आरती!

0
168

प्रखर अयोध्या। भगवान राम की नगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है. आगामी 22 जनवरी 2024 को होने वाले इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे. रामलला के मंदिर में विराजमान होने के बाद पीएम मोदी भगवान की सबसे पहली आरती उतारेंगे. इसके बाद मंदिर परिसर में बनी जटायु की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करेंगे. अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्सापूर्वक तैयारियां की जा रही हैं. इस कार्यक्रम में दुनिया भर से बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचेंगे. इसको लेकर शासन-प्रशासन और राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व्यापक तैयारियों में लगा हुआ है. ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बीते अक्टूबर महीने में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख तय होने पर अपनी टीम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया था. अब 22 जनवरी को उन्हीं के हाथों से विग्रह की स्थापना होगी. अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्सापूर्वक तैयारियां की जा रही हैं. इस कार्यक्रम में दुनिया भर से बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचेंगे. इसको लेकर शासन-प्रशासन और राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व्यापक तैयारियों में लगा हुआ है. ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बीते अक्टूबर महीने में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख तय होने पर अपनी टीम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया था. अब 22 जनवरी को उन्हीं के हाथों से विग्रह की स्थापना हो।
बतादे कि रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 18 जनवरी से ही शुरू होने वाला है. इस दौरान धार्मिक नगरी काशी के 150 प्रकांड विद्वान धार्मिक अनुष्ठान कराएंगे. इसके साथ ही भगवान के मुख्य मंदिर परिसर में यज्ञ होगा. इस अवसर पर देश के 4000 संत-महात्मा और समाज के 2500 महानुभाव उपस्थित रहने वाले हैं. साथ ही कार्यक्रम में प्रोटोकोल वाले लोगों और सभी राज्यों के लोगों के लिए समय तय कर दिया गया था. ऐसे में रामलला के दर्शनों के लिए अलग-अलग राज्यों के लोग और मुख्यमंत्री तय समय के अनुसार दर्शन कर सकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य यजमान होंगे. रामलला की प्रतिष्ठा के बाद पहली आरती प्रधानमंत्री करेंगे. रामलला 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में दोपहर 12:20 पर होंगे नए मंदिर में विराजमान होंगे. रामलला की अचल प्रतिमा का जलाधिवास, अन्नादिवास, धनाधिवास और शैयादिवास होगा।