कोहरे व धुंध के कारण लखनऊ- वाराणसी से आने- जाने वाली दर्जनों उड़ाने रद्द साथ ही ट्रेनें भी घंटों लेट!

प्रखर वाराणसी/लखनऊ। कोहरे के चलते शुक्रवार को भी ट्रेनों और विमानों का संचालन गड़बड़ाया रहा। लखनऊ से दिल्ली, मुंबई के अलावा अहमदाबाद की उड़ानें देरी की शिकार हुईं। वहीं स्पेशल ट्रेनें 24 घंटे तक देरी का शिकार रहीं, जिससे यात्रियों के पसीने छूट गए। कोहरा बढ़ने पर ट्रेनों की स्पीड कम हुई है, जिससे वे देरी से पहुंच रही हैं। शुक्रवार को 12598 मुंबई-गोरखपुर 14:45 घंटे, 13483 फरक्का एक्सप्रेस सवा पांच घंटे, 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस पौने छह घंटे, 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे लेट रही। इसी तरह 13257 जनसाधारण एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, 12370 कुंभ एक्सप्रेस सवा दस घंटे, 13308 गंगा सतलुज किसान एक्सप्रेस छह घंटे, 04011 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल 23:45 घंटे, 04059 जयनगर-अमृतसर स्पेशल 15:30 घंटे, 04677 पटना-फिरोजपुर स्पेशल 11:30 घंटे, 01676 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार फेस्टिवल स्पेशल पौने पांच घंटे, 04066 आनंदविहार पटना स्पेशल पौने छह घंटे देरी की शिकार हुई। ट्रेनों के लेट होने के चलते रेलवे स्टेशनों के लाउंज व वेटिंग एरिया फुल रहे। ट्रेनों में खानपान का संकट यात्रियों के लिए रहा और उन्हें अपने घर पहुंचने में तय से कहीं अधिक समय लगा, जिससे परेशानियां हुईं। अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद आदि रूट के 14 विमान कोहरे की चपेट में आए। लखनऊ से दिल्ली शाम 7:16 बजे रवाना होने वाला इंडिगो का विमान सवा घंटे, विस्तारा का दोपहर 3:51 बजे टेकऑफ करने वाला विमान 35 मिनट देरी से रवाना हुआ। दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की शाम सात बजे की फ्लाइट डेढ़ घंटे, एयर एशिया की शाम पौने सात बजे की फ्लाइट आधे घंटे, विस्तारा की दोपहर 3:51 बजे की उड़ान 34 मिनट देरी का शिकार हुई। वहीं बृहस्पतिवार को भी लखनऊ से मुंबई रात 8:25 बजे जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट सवा घंटे, लखनऊ से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की रात 8:25 बजे की फ्लाइट सवा घंटे, इंडिगो की रात 9:05 बजे की उड़ान 45 मिनट, इंडिगो की ही रात 11:58 बजे की फ्लाइट 58 मिनट लेट रवाना हुई थी। इंडिगो की रात सवा दस बजे की उड़ान 44 मिनट लेट पहुंची। वाराणसी एयरपोर्ट से जाने वाली 16 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। बता दे कि चार विमान को डाइवर्ट कर दिया गया। अत्यधिक कोहरे व धुंध के कारण जहाज अपने गंतव्य के लिए नहीं उड़ सके। मौसम विभाग का अनुमान है कि अब कोहरा व धुंध लगातार बना रहेगा।