प्रखर पिंडरा वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के परसहनी जगदीशपुर निवासी मनोज कुमार पटेल की अहमदाबाद में एक बिल्डिंग के नींव खुदाई के गड्ढे में दबने से मौत हो गई। गांव में मौत की सूचना पहुचते ही कोहराम मच गया। बताते हैं कि अहमदाबाद गुजरात मे एक बिल्डिंग की नींव के लिए बने गड्ढे में उतरे थे। लेकिन तभी मिट्टी के गिरने से उसमे दब गए। उसमे उतरे तीन में से दो मजदूरों की मौत हो गई और तीसरा मजदूर घायल हो गया। 42 वर्षीय मनोज के पिता चंद्रिका पटेल ने बताया कि मनोज कई साल से एक बिल्डिंग बनाने वाले कम्पनी में काम करता था। कल रात में हम लोगों को सूचना मिली। परिवार के अन्य लोग किसी तरह शव का पीएम करवाया। शव बुधवार को सुबह अहमदाबाद से रवाना हो गया है। वही मृतक को एक लड़की व लड़का है।