अखिरकार टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की सांसदी चली ही गई!

एथिक्स कमेटी ने की थी अनुशंसा पर हुई कार्यवाही

प्रखर डेस्क। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म हो गई. एथिक्स कमेटी ने उनके मामले में अपनी रिपोर्ट लोकसभा के पटल पर रखी. इसे लोकसभा में स्वीकार कर लिया गया. महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने के साथ ही उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई. बता दें कि रिपोर्ट पेश होने से पहले ही महुआ ने कहा कि ‘महाभारत का रण’ अब शुरू होगा. एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने लोकसभा में शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट रखी. पूरी रिपोर्ट 106 पन्ने की है. इस रिपोर्ट में बीएसपी सांसद दानिश अली पर मीडिया में गलतबयानी करने के भी आरोप लगाए गए हैं. एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की अनुशंसा की गई थी.क्या कहा लोकसभा अध्यक्ष ने- यह एक पीड़ादायी फैसला है, लेकिन कई बार ऐसा करना पड़ता है. हम सदन में उच्च मर्यादा को कायम रखना चाहते हैं, ताकि हमारे लोकतंत्र की विशिष्ट पहचान बनी रहे.