लोक मर्यादा के आदर्श प्रभु श्री राम का जीवन दर्शन ही भारतीयता का प्रतीक -रमेश जी

0
256

– कोठरी बंधुओं का बलिदान कभी भूल नहीं सकता हिंदू समाज

-1 से 15 जनवरी तक प्राण प्रतिष्ठा के लिए चलाया जाएगा महा आभियान

प्रखर वाराणसी। 22 जनवरी 2024 को श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ द्वारा द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें संघ के कार्यकर्ता 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पूरे देश में हर जगह हर भारतीय के घर में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उन्हें निमंत्रण सौंपेंगे । गौरतलाप है कि 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या में बंद रहे भव्य राम मंदिर में राम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होना है। इस अवसर पर देश-विदेश के प्रमुख विद्वान और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व करने वाले कुल 10 हजार लोग इस महा आयोजन के साक्षी बनेंगे। काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी निवेदिता शिक्षा सदन वाराणसी में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा अभियान समिति से जुड़े काशी उत्तर एवं मध्य भाग के प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम भारतीय समाज के लिए आदर्श है ,वे लोकनाथ और लोकमर्यादा के प्रतीक हैं उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रान्त प्रचारक श्री रमेश जी ने व्यक्त की।उन्होंने कहा कि आज भी राम का श्रेष्ठ जीवन हर भारतवासी के लिए अनुकरणीय एवं अनुसरणीय है। राम मंदिर के लिए हुए संघर्ष की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हजारों स्वयंसेवकों ने राम मंदिर हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पित कर दिया। आज उसी का प्रतिफल है श्री राम मंदिर का निर्माण जो आज अपना भव्य रूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि उन कोठारी बन्धुओं को हिन्दू समाज कैसे भूल सकता है। जिन्होंने अपने जीवन की आहुति दे दी। उन्होंने 2 नवम्बर 1990 के अयोध्या में हुए भीषण नर संहार की चर्चा करते हुए कहा कि वह अत्यंत दुखद एवं अमानवीय कृत्य था। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरे दुनिया के कण कण में श्री राम विद्यमान एवं विराजमान हैं।उन्होंने कहा कि श्री राम ने हमेशा राष्ट्रधर्म का पालन किया और प्रजा के सुख शांति की चिंता की,तथा लोक मंगल की कामना की ।प्रान्त प्रचारक ने कहा कि मानव मूल्यों की रक्षा और सुदृष्टि राम के विचारों पर ही चलकर की प्राप्त की जा सकती है।राम राज्य की संकल्पना ही भारत को परम् लक्ष्य एवं परम् वैभव की प्राप्ति करा सकती है।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पास राम जी की शक्ति प्राप्त है,और कार्यकर्ता उनकी ही सेना का रूप है। 22 जनवरी 2024 के श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जोर शोर से लग जाय क्यों कि संघ के प्रत्येक स्वयंसेवक के लिए राष्ट्र प्रथम है और उसकी दृष्टि भी राम राज्य के लिए समर्पित है।उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024से 15 जनवरी 2024 तक श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान चलाया जाएगा तथा नगर,ग्राम,बस्ती,और मोहल्लों में सघनता से संपर्क अभियान कार्यकर्ता चलाएं और जन सम्पर्क करें।उन्होंने कहा कि पूज्य संतों द्वारा पूजित अक्षत ,श्री राम मंदिर का चित्र और पत्रक काशी के हर हिन्दू परिवार तक पहुँचना चाहिए। बैठक में प्रमुख रूप से विभाग कार्यवाह राजेश विश्वकर्मा, विभाग प्रचारक नितिन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।