खरमास बाद होगा योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, अमित शाह से मुलाकात के बाद राजभर का फिर दावा!

प्रखर लखनऊ/ डेस्क। लंबे समय से मंत्री योगी कैबिनेट में मंत्री बनने की राह देख रहे ओपी राजभर को फिर मंत्री बनने का आश्वासन मिला है। अमित शाह को नववर्ष की शुभकामना देकर निकलने के बाद राजभर ने दावा किया है। इसके अलावा राजभर एनडीए गठबंधन का हिस्सा बिहार में भी होंगे। साथ ही अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ राजभर बिहार में दो बड़ी रैलियां भी करेंगे। राजभर मंत्री बनने का दावा लगातार कई बार से कर रहे है, लेकिन बार-बार दावा फेल होता जा रहा है। अब देखना यह है कि इस बार राजभर मंत्री बन पाते हैं या फिर बाकी बार की तरह इस बार भी सिर्फ उन्हें आश्वासन ही मिलता है। बतादें कि दिल्ली में नववर्ष की शुभकामना देने के बाद राजभर ने दावा किया है कि 14 जनवरी यानी खरमास के बाद योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। साथ ही दोनों के बीच बैठक में उत्तर प्रदेश व बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति व लोकसभा चुनाव की तैयारी पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इसके पूर्व ओमप्रकाश राजभर 22 दिसंबर को सीएम योगी से मुलाकात किए थे जिसके बाद चर्चाएं शुरू हो गई कि जल्द इन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम योगी ने भी इन्हें हरी झंडी दे दी है। लेकिन उसके बाद भी मंत्री न बनने की वजह से फिर राजभर अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंच गए। बताते चले कि ओमप्रकाश राजभर योगी सरकार के प्रथम कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री थे। सीएम योगी से सीधे टकराने के बाद उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने अपना पाला बदलकर सपा की नैया पर सवार हो गए ।