किराने की दुकान में अवैध गैस रिफिलिंग से लगी आग, दो की मौत


प्रखर वाराणसी। आदमपुर थाना इलाके के कोयला बाजार क्षेत्र में मंगलवार को किराने की दुकान में अवैध गैस रिफिलिंग से सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार कोयला बाजार इलाके में दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर स्थित किराने की दुकान पर हसनपुर निवासी रिजवान अहमद 20 वर्ष और फैजान 18 वर्ष काम करते थे। स्थानीय लोगों की माने तो दोनों किराने की दुकान की पिछले हिस्से में घरेलू गैस सिलेंडर को भरने का काम भी किया करते थे। मंगलवार को शटर बंद कर गैस रिफलिंग का कार्य कर रहे थे। बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरने के दौरान गैस लीकेज हुई और अंदर शर्त सर्किट से आग लग गई। दुकान के अंदर धमाके के साथ आग में विकराल रूप ले लिया। दुकान में मौजूद दोनों युवक रिजवान और फैजान ने पहले आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन जब दुकान का सटर नहीं खुला तो उसी में फंसकर जिंदा जल गए । आपकी लपटे देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड कर्मी शटर को तोड़कर अंदर पहुंचे तब तक दोनों जल चुके थे। दोनों को एंबुलेंस से कबीर चौराहा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस का कहना है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। दुकान में अवैध रूप से गैस सिलेंडर भरने का काम होता था। इसमें काम करने वाले दो लोगों की दम घुटने और जलने से मौत हो गई।