सृजन समाज के विकास न्यास एवं 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त तत्वाधान में बांटा गया कंबल एवं चला स्वच्छता अभियान

प्रखर वाराणसी। सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौध रोपण के तहत एवं 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट श्री अनिल कुमार बृक्ष के दिशा निर्देश में 95 बटालियन की टीम आज शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर के घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के लोकप्रिय अध्यक्ष आदरणीय दिलीप पटेल जी थे, उनके साथ सौरभ सिंह पटेल (चिंटू),सुरेश सिंह जी, 95 बटालियन के सहायक कमांडेंट विनोद सिंह जी, प्रवीण सिंह जी, प्रांजल मिश्रा जी, राहुल पटेल जी, मुड़ादेव ग्राम सभा के प्रधान रमेश जी, और बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता, सृजन संस्था के सदस्य, और 95 बटालियन के जवान भारी संख्या में, व ग्रामीण बंधु उपस्थित थे, स्वच्छता कार्यक्रम के उपरान्त मुड़ादेव ग्राम प्रधान के आवास पर माननीय मुख्य अतिथि के द्वारा सृजन संस्था के तत्वावधान में ग्रामीण महिलाओ को कंबल वितरण भी किया गया, माननीय मुख्य अतिथि जी द्वारा मोदी जी द्वारा हो रहे विकास कार्यो को और उनके द्वारा चल रहे योजनाओं को बताया गया,सामजिक संस्था सृजन के संयोजक आदरणीय अनिल सिंह जी द्वारा माँ गंगा को स्वच्छ रखने का व अपने गांव को भी स्वच्छ रखने का सभी को शपथ भी दिलवाया गया।